जिला में राजस्व खातों को आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से लिंक करवाने हेतु पंचायतों में लगाए जा रहे है शिविर : उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला वासियों से आह्वान किया है कि जिला के सभी भू-मालिक संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण राजस्व अधिकारी ( पटवारी ) से सम्पर्क कर निर्धारित तिथि पर राजस्व खातों को आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर से लिंक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भू-मालिकों के राजस्व खातों को आधार कार्ड व मोबाइल नं0 से लिंक करने के कार्य को प्राथमिकता के तौर पर निपटाया जाना है

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-09-2025
उन्होंने बताया कि तहसील/उप तहसील ददाहु के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पराडा़, भरोग बनेडी, भाटगढ़, ददाहु, जरग, कांडों कांसर, खाला क्यार, कोटी धीमान, कोटला मोलर, नेहर स्वार व थाना कसोगा तथा हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा, भलोना, भुवाई व गेहल तथा कमरऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरवास, भजौंन, दुगाना, जामना, कमरऊ, कठवाड़, कोड़गा, कोटापाब, सतौन, शरली मानपुर, शिलाई व टटियाणा तथा माजरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धौलाकुआं, कोलर, माजरा, मिश्रवाला व सेनवाला मुबारकपुर तथा नारग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोलावाला भूड़, बनेठी, बनकलां, पालियों, जमटा, कालाअंब, पीसी नाहन-1,पीसी नाहन-2, सैन की सेर, निहोग, पंजाहल, देवका पुडला, और त्रिलोकपुर तथा नारग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनौना, दाडो देवरिया, डिलमन, सरसु, कोटला पंजोला, नेरी नावण, नारग, धरोटी व वासनी तथा नोहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भराडी, भाटन भूजोंड़, शामरा, चाड़ना, देवा मानल, घंडूरी, भूटली मानल, मेथाली व नोहरा में 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2025 के मध्य निर्धारित तिथियों में शिविर आयोजित किए जांएगे।
What's Your Reaction?






