सडक़ किनारे पार्क 2 गाडिय़ों और स्कूटी पर पलटा हाई-वे,दो गाडिय़ां और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
सोलन शहर के राजगढ़ रोड स्थित कोटला नाला के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सडक़ किनारे खड़ी दो गाडिय़ां और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-12-2025
सोलन शहर के राजगढ़ रोड स्थित कोटला नाला के पास एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सडक़ किनारे खड़ी दो गाडिय़ां और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
सोलन से राजगढ़ की ओर राशन की आपूर्ति ले जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पार्क खड़ी दो गाडिय़ों के ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में एक स्कूटी भी आ गई।
दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें और स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सडक़ किनारे खड़े एक व्यक्ति को भी इस हादसे में चोट आई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?