सुक्खू सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप! हिमाचल विधानसभा घेराव करेगा शिक्षित बेरोजगार संघ

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. युवाओं को पांच लाख रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस पर शिक्षित बेरोजगार संघ ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। शिक्षित बेरोजगार संघ का कहना है कि राज्य सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी लाकर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।  मुख्यमंत्री पहले खुद कह चुके हैं कि इस तरह की पॉलिसी लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है

Dec 13, 2024 - 19:35
 0  5
सुक्खू सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप! हिमाचल विधानसभा घेराव करेगा शिक्षित बेरोजगार संघ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  13-12-2024
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. युवाओं को पांच लाख रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस पर शिक्षित बेरोजगार संघ ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। शिक्षित बेरोजगार संघ का कहना है कि राज्य सरकार गेस्ट टीचर पॉलिसी लाकर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है।  मुख्यमंत्री पहले खुद कह चुके हैं कि इस तरह की पॉलिसी लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है। 
उप मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में पेंशन वाली नौकरी युवाओं को उपलब्ध कराने की बात कही थी, लेकिन अब गेस्ट टीचर पॉलिसी को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है. ऐसे में यह युवाओं के साथ सीधा धोखा है। शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर ने कहा कि सभी युवा 19 दिसंबर को धर्मशाला में विधानसभा घेराव करने के लिए पहुंचेंगे। सरकार युवाओं के साथ वादाखिलाफी कर रही है। जहां सरकार के कंधों पर युवाओं को रोजगार देने का की जिम्मेदारी है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार इस जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। 
युवा लाइब्रेरी में पढ़ाई करते-करते बुढ़ापे की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो वादा किया था, उसे सरकार में आने के बाद कांग्रेस को पूरा करना चाहिए। उन्होंने मांग उठाई है कि युवाओं के लिए स्थाई रोजगार दिया जाए। गौर हो कि गुरुवार को सुक्खू मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग में किसी भी संस्थान में अल्पकालिक रिक्तियों की वजह से होने वाले अंतराल को भरने के लिए प्रति घंटा आधार पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow