सुल्तानपुर सीसे स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

सोलन जिला के कसौली उपमंडल के  सीनियर सेकंडरी स्कूल सुल्तानपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में अभिषेक सुल्तानपुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Oct 28, 2024 - 19:26
 0  16
सुल्तानपुर सीसे स्कूल में सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  28-10-2024
 
सोलन जिला के कसौली उपमंडल के  सीनियर सेकंडरी स्कूल सुल्तानपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न हुआ। समापन समारोह में अभिषेक सुल्तानपुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जिन्होंने इस स्कूल को गोद लिया हुआ है। 

मुख्यातिथि ने कहा कि एनएसएस शिविर में हम साथ कार्य करना सीखते हैं, जो हमारे लिए भविष्य में उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों से ही यदि बच्चों में समाज सेवा के बीज बोये जाएं तो यह समाज के लिए उपयोगी नागरिक साबित होते हैं।  
 
इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी मनोज पुंडीर ने शिविर की रिपोर्ट पढ़ी और सात दिन में किए कार्यों की विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल दया पंवर, एसएमसी प्रधान मान सिंह, मुख्य सलाहकार अनुप पराशरसमेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow