हाइड्रा मशीन की चपेट में आया 11 वर्षीय बच्चा , अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोडा दम , एनएच 707 पर धरना 

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तहसील कमरऊ में रविवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां हाइड्रा मशीन की चपेट में एक बच्चा आ गया। मशीन की चपेट में आने से किशोर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई , जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों एनएच 707 पर धरना दे दिया , जिससे यातायात काफी समय तक बाधित रहा

Jan 4, 2026 - 19:40
 0  55
हाइड्रा मशीन की चपेट में आया 11 वर्षीय बच्चा , अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोडा दम , एनएच 707 पर धरना 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   04-01-2026
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की तहसील कमरऊ में रविवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां हाइड्रा मशीन की चपेट में एक बच्चा आ गया। मशीन की चपेट में आने से किशोर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई , जिसके चलते गुस्साए ग्रामीणों एनएच 707 पर धरना दे दिया , जिससे यातायात काफी समय तक बाधित रहा। 

जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार देर शाम को कमरऊ के समीप हुआ जहां नेशनल हाईवे 707 पर खजियार के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी पर 11 वर्षीय किशोर बैठा था। इसी दौरान एक हाइड्रा मशीन कमरऊ की तरफ से आई। बताते हैं कि मोटरसाइकिल को साइड देते समय अचानक या हादसा हो गया , जिससे स्कूटी समेत बच्चा इसकी चपेट में आ गया। 
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया , लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही किशोर ने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक 11 वर्षीय बालक पार्थ पुत्र सुरेश कुमार खजियार का रहने वाला बताया जा रहा है।  हादसे की सूचना मिलते ही कमरऊ और आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर धरना दे दिया। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन से चलते यातायात घंटो बाधित रहा। 
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों से बातचीत कर अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शांत कर दिया गया है और अब यातायात बहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow