हिमाचल की बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर पर बनी फिल्म “द लेडी कॉप” 30 अगस्त को होगी रिलीज़

हिमाचल प्रदेश की सच्ची घटना और एक बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर की दिलेरी पर आधारित फिल्म द लेडी कॉप जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म की यूनिट मंगलवार को भगवान दूधेश्वर की कृपा लेने के लिए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुँची

Aug 14, 2025 - 13:40
 0  12
हिमाचल की बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर पर बनी फिल्म “द लेडी कॉप” 30 अगस्त को होगी रिलीज़

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    14-08-2025

हिमाचल प्रदेश की सच्ची घटना और एक बहादुर महिला पुलिस ऑफिसर की दिलेरी पर आधारित फिल्म द लेडी कॉप जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। फिल्म की यूनिट मंगलवार को भगवान दूधेश्वर की कृपा लेने के लिए सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुँची।

निर्देशक निशा ठाकुर के अनुसार, यह फिल्म वर्ष 2008 से 2018 के बीच की उस सच्ची कहानी पर आधारित है, जब हिमाचल में ड्रग माफिया युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहे थे। ऐसे कठिन दौर में एक जाबांज महिला पुलिस ऑफिसर ने अपने साहस और कर्त्तव्यपरायणता से इन माफियाओं का सफाया कर सैकड़ों युवाओं को नशे से बचाया।

फिल्म के को-प्रोड्यूसर हर्षवर्धन गुप्ता और गोल्डी ने बताया कि वे भगवान दूधेश्वर के परम भक्त हैं और उनकी कृपा से ही आज इस मुकाम पर पहुँचे हैं। फिल्म की शूटिंग हिमाचल में हुई है और स्थानीय कलाकारों ने इसमें अहम भूमिकाएँ निभाई हैं। नाहन के अनीश सैनी इंस्पेक्टर के किरदार में, राजीव सोढा विलेन के रूप में, जबकि मोनू यादव और मनीष कांडी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

द लेडी कॉप 30 अगस्त को अतरंगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। फिल्म का मकसद युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना और नशे के शिकार लोगों को मुक्ति का संदेश देना है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow