हिमाचल के करीब 60 किसान उत्पादक संघ कर रहे कार्य , कृषकों की मिल रही सुविधा : डा. यशपाल 

किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठन योजना शुरू की गई है। केंद्र प्रायोजित 10 हजार किसान  संगठन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में भी 39 किसान उत्पादक संघ ( एफपीओ ) कार्य कर रहे हैं। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किसान उत्पादक संघ योजना की पांच दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अरावली के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने कहीं

Dec 10, 2024 - 18:58
 0  67
हिमाचल के करीब 60 किसान उत्पादक संघ कर रहे कार्य , कृषकों की मिल रही सुविधा : डा. यशपाल 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-12-2024
किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसान उत्पादक संगठन योजना शुरू की गई है। केंद्र प्रायोजित 10 हजार किसान  संगठन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में भी 39 किसान उत्पादक संघ ( एफपीओ ) कार्य कर रहे हैं। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किसान उत्पादक संघ योजना की पांच दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए अरावली के निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने कहीं। 
डा. यशपाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अरावली संगठन केंद्र प्रायोजित योजना के तहत 39 एफपीओ तथा अन्य 24 एफपीओ का गठन कर कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के किसान संगठनों के 65 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाबार्ड , सीडीसी और एमएफएमसी द्वारा एफपीओ को सहयोग किया जा रहा है। डॉक्टर यशपाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का किसानों को लाभ मिल रहा है। 
किसान अब अपने उत्पादन सीधे मार्केट में एफपीओ की मार्फत भेज रहे हैं। जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ जिला परिषद सिरमौर की अध्यक्ष सीमा कन्याल ने किया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां किसान अपने उत्पाद सीधे कस्टमरों तक भेज रहे हैं , वहीं किसानों को आधुनिक तकनीक एवं उत्तम किस्म के बीज और दवाइयां तथा खाद भी उपलब्ध एफपीओ करवा रहे हैं।  
पांच दिवसीय कार्यशाला में फार्मर नियर मी के सीईओ पुनीत कुणाल ने भी उत्पादन एवं वितरण पर चर्चा की। कार्यक्रम में अरावली के विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश ठाकुर ,  मोनिका शर्मा , अनुष्का शर्मा , पूनम , रंजीत और अंजना आदि ने भी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow