हिमाचल के 400 स्कूलों के विद्यार्थी सीखेंगे ड्रोन और रोबोट चलाना, दो कंपनियों के साथ करार
हिमाचल प्रदेश के 400 स्कूलों के विद्यार्थी ड्रोन और रोबोट चलाना सीखेंगे। समग्र शिक्षा परियोजना निदेशालय ने विद्यार्थियों में स्किल विकसित करने के लिए दो कंपनियों के साथ करार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-02-2025
हिमाचल प्रदेश के 400 स्कूलों के विद्यार्थी ड्रोन और रोबोट चलाना सीखेंगे। समग्र शिक्षा परियोजना निदेशालय ने विद्यार्थियों में स्किल विकसित करने के लिए दो कंपनियों के साथ करार किया है।
चयनित 400 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में ड्रोन और रोबोटिक किट पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से हजारों विद्यार्थियों को ड्रोन और रोबोटिक साइंस का ज्ञान दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए हर स्कूल से दो-दो शिक्षकों का चयन किया जा रहा है।
सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अब किताबी ज्ञान के साथ-साथ नवीनतम वैज्ञानिक तकनीक से भी पारंगत होंगे। यह विद्यार्थी जहां ड्रोन उड़ाना सीखेंगे, वहीं रोबोट कैसे कार्य करता है, इसकी भी जानकारी लेंगे।
What's Your Reaction?






