हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों तक ड्रोन से होगी आवश्यक चीजों की सप्लाई
हिमाचल प्रदेश का हर दुर्गम गांव जल्द ही ड्रोन सेवाओं से जुड़ेगा। राज्य सरकार प्रदेश के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों तक सामान और जरूरी सेवाएं पहुंचाने के लिए कॉमर्शियल ड्रोन सेवाओं की शुरुआत करने जा रही
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-10-2025
हिमाचल प्रदेश का हर दुर्गम गांव जल्द ही ड्रोन सेवाओं से जुड़ेगा। राज्य सरकार प्रदेश के दुर्गम और पहाड़ी इलाकों तक सामान और जरूरी सेवाएं पहुंचाने के लिए कॉमर्शियल ड्रोन सेवाओं की शुरुआत करने जा रही है। ग्रीन हिमाचल विजन की ओर कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में ड्रोन स्टेशन स्थापित करने का फैसला किया है।
साल 2026 के मध्य तक ड्रोन सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल में कई गांव आज भी सड़क या पारंपरिक परिवहन सेवा से पूरी तरह नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में ड्रोन आधारित परिवहन प्रणाली इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सरल और तेज बना सकती है। तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है।
सरकार का मानना है कि ड्रोन सेवाओं के जरिये ग्रामीण इलाकों में कृषि, डेयरी व वन उत्पादों की ढुलाई संभव होगी, जिससे किसानों और स्थानीय उद्यमियों को नए बाजारों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ड्रोन सेवाओं की शुरुआत हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा से की जाएगी।
बाद में सफल परिणामों के बाद इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा। इसके लिए राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड ने पीपीपी मॉडल के तहत कंसल्टिंग फर्मों का चयन करना शुरू कर दिया है। मांग और बाजार विश्लेषण, स्थल और रूट सर्वेक्षण, तकनीकी एवं वाणिज्यिक मूल्यांकन, वित्तीय मॉडल और जोखिम विश्लेषण, कानूनी और नियामक फ्रेमवर्क का सुझाव देने का काम कंसल्टेंट करेंगे।
What's Your Reaction?