कुल्लू की गड़सा घाटी में एक निर्माणाधीन घर से 34 किलो क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री बरामद

प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के नीणू नाला में वन विभाग की टीम ने एक निर्माणाधीन घर में दबिश देकर 34 किलो क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री कब्जे में ली है। हालांकि, आरोपी एक अन्य साथी के साथ मौके से भागने में सफल रहा

Oct 26, 2025 - 11:11
 0  10
कुल्लू की गड़सा घाटी में एक निर्माणाधीन घर से 34 किलो क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री बरामद

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    26-10-2025

प्रदेश के जिला कुल्लू की गड़सा घाटी के नीणू नाला में वन विभाग की टीम ने एक निर्माणाधीन घर में दबिश देकर 34 किलो क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री कब्जे में ली है। हालांकि, आरोपी एक अन्य साथी के साथ मौके से भागने में सफल रहा। क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद विभाग ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बीओ नीरज शर्मा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह वारंट की तामील करने के लिए नीणू नाला गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान में लगाए गए दरवाजे और खिड़कियों के बिल मांगे गए तो मालिक दिखा नहीं पाया। तलाशी के दौरान घर में 34 किलोग्राम क्रिस्टल स्टोन और विस्फोटक सामग्री का एक डिब्बा मिला। 

क्रिस्टल स्टोन पहाड़ों में पाया जाता है और इसकी कीमत लाखों में होती है। आरोपी और उसका साथी विस्फोटक सामग्री का एक डिब्बा उठाकर मौके से भाग गए। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। 

आरोपी के हाथ लगने के बाद ही पता चलेगा कि क्रिस्टल स्टोन उसने कहां से और किस उद्देश्य से लाया था। नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस इनकी संपत्तियों को भी जब्त कर रही है। इस वर्ष नूरपुर और कांगड़ा में 220 एनडीपीएस के मामले दर्ज किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow