हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्मचारी को बार-बार न्यायालय आने के लिए मजबूर करने और अदालत के निर्देशों की अवेहलना करने पर शिक्षा विभाग को 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। अदालत में उक्त राशि चार सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता को भुगतान करने का निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2025
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्मचारी को बार-बार न्यायालय आने के लिए मजबूर करने और अदालत के निर्देशों की अवेहलना करने पर शिक्षा विभाग को 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। अदालत में उक्त राशि चार सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता को भुगतान करने का निर्देश दिया है। न्यायाधीश संदीप शर्मा की अदालत ने विभाग के इस रवैये पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे अहंकार का मुद्दा बताया।
उन्होंने कहा कि जब याचिकाकर्ता लगभग 20 वर्षों से बिना किसी बाधा के काम कर रहा है और उसे सरकारी खजाने से वेतन मिल रहा है, तो उसकी नियुक्ति को नियमों का उल्लंघन मानकर नियमितीकरण से इन्कार करना पूरी तरह से अनुचित है।
न्यायालय ने पाया कि विभाग ने बार-बार दिए गए निर्देशों की अनदेखी करते हुए कर्मचारियों को नियमित करने से इन्कार किया, जबकि वह इसके लिए पूरी तरह से पात्र थे। अदालत ने प्रतिवादियों को याचिकाकर्ता की सेवाओं को 2013 से यानी प्रारंभिक नियुक्ति के 7 साल पूरी होने के बाद नियमित करने का आदेश दिया है।
यह प्रक्रिया 28 जून 2014 की नियमितीकरण नीति के तहत 4 सप्ताह के भीतर पूरी की जानी चाहिए। याचिकाकर्ता 23 जून 2006 से नाहन कॉलेज में दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहा है। उन्होंने चौकीदारी स्वीपर जैसे विभिन्न चतुर्थ श्रेणी के पदों पर लगातार सेवाएं दीं। याचिकाकर्ता ने सरकार की नियमितीकरण नीति के तहत अपनी सेवाओं को स्थाई करने के लिए आवेदन किया, लेकिन उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।
याचिकाकर्ता को अपने अधिकारों के लिए कई बार अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। 16 अक्टूबर 2020 को उच्च न्यायालय के एकल पीठ ने विभाग को याचिकाकर्ता के मामले पर विचार करने का निर्देश दिया था।
What's Your Reaction?






