हिमाचल सरकार ने मानसून सत्र के बीच 1500 करोड़ रुपए का लोन लेने का लिया निर्णय  

हिमाचल सरकार ने मानसून सत्र के बीच 1500 करोड़ रुपए का लोन लेने का निर्णय लिया है। दो किस्तों में इस लोन को नोटिफाई कर दिया गया है। एक किस्त 1000 करोड़ की और दूसरी 500 करोड़ की होगी

Aug 22, 2025 - 11:57
 0  2
हिमाचल सरकार ने मानसून सत्र के बीच 1500 करोड़ रुपए का लोन लेने का लिया निर्णय  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      22-08-2025

हिमाचल सरकार ने मानसून सत्र के बीच 1500 करोड़ रुपए का लोन लेने का निर्णय लिया है। दो किस्तों में इस लोन को नोटिफाई कर दिया गया है। एक किस्त 1000 करोड़ की और दूसरी 500 करोड़ की होगी। 

इस लोन के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के माध्यम से 26 अगस्त को नीलामी होगी और 28 अगस्त को सरकार के खाते में पैसा आ जाएगा। 1000 करोड़ का लोन 15 साल के लिए और 500 करोड़ का लोन 10 साल की अवधि के लिए लिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से वर्तमान वित्त वर्ष के लिए तय की गई ऋण सीमा के दायरे में रहकर यह लोन लिया गया है। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार को हर महीने की पहली तारीख को वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए चाहिए होते हैं। इसलिए 28 अगस्त तक कोषागार के बैलेंस को पूरा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow