हिमाचल सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश की अधिसूचना की जारी 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति की रविवार को अवकाश के दिन अधिसूचना जारी की है। इनमें 8 जगहों सुजानपुर, कुल्लू, बंजार, कफोटा, रामपुर, बैजनाथ, उदयपुर और भरमौर में एसडीएम के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी

May 11, 2025 - 21:38
 0  135
हिमाचल सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश की अधिसूचना की जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     11-05-2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 एचएएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति की रविवार को अवकाश के दिन अधिसूचना जारी की है। इनमें 8 जगहों सुजानपुर, कुल्लू, बंजार, कफोटा, रामपुर, बैजनाथ, उदयपुर और भरमौर में एसडीएम के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी हुए हैं। 

हिमाचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ज्ञान सागर नेगी होंगे, जबकि नरेश ठाकुर को पॉवर कारपोरेशन निदेशक कार्मिक की स्थायी नियुक्ति दी गई है। हिमफेड के प्रबंध निदेशक जगन ठाकुर होंगे।

हिमाचल प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में निदेशक कार्मिक व वित्त का कार्यभार देख रहे राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव नरेश ठाकुर को इस पद पर स्थायी नियुक्ति दी गई है। अतिरिक्त सचिव शिक्षा निशांत ठाकुर को अतिरिक्त सचिव राजस्व के पद पर बदला गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे डॉ. जितेंद्र कुमार को हिमाचल प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। 

हिमफेड के प्रबंध निदेशक व हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव ज्ञान सागर नेगी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की नियुक्ति दी गई है। राज्य सूचना आयोग की सचिव डॉ. सोनिया ठाकुर को ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक के पद पर बदला गया है। 

अतिरिक्त निदेशक शहरी विकास जगन ठाकुर को प्रबंध निदेशक हिमफेड के पद पर बदला गया है। एसडीएम भरमौर के पद पर भेजे गए संजय कुमार-तीन को अब मुख्यमंत्री के उप सचिव की नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे जगदीश शर्मा को जिला पर्यटन अधिकारी शिमला का जिम्मा सौंपा गया है।

अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक हर्ष अमरिंद्र सिंह को एसडीएम रामपुर, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के महाप्रबंधक संजय कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला, नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रदीप कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा, एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को एसडीएम बंजार, लाहौल स्पीति की डीसी के सहायक आयुक्त संकल्प गौतम को एसडीएम बैजनाथ और एसडीएम बैजनाथ देवी चंद को उपायुक्त शिमला के सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। 

एसडीएम उदयपुर मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना, जिला पर्यटन अधिकारी शिमला संजय भगवती को संयुक्त निदेशक शहरी विकास होंगे। नियुक्ति का इंतजार कर रही अलिशा चौहान को एसडीएम उदयपुर लगाया गया है। उपायुक्त कुल्लू के सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी को सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में रजिस्ट्रार पद पर नियुक्ति दी गई है। वह इस पद के दायित्व से एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार को रिलीव करेंगे। 

जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा को मंडलायुक्त मंडी की सहायक आयुक्त, मंडलायुक्त कांगड़ा के आयुक्त रामप्रसाद को नगर निगम हमीरपुर के सहायक आयुक्त, नियुक्ति का इंतजार कर रही चेतना खडवाल राज्य सूचना आयोग की सचिव, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को एसडीएम सुजानपुर, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग डॉ. भावना को अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग की अतिरिक्त निदेशक और एसडीएम बंजार पंकज शर्मा को एसडीएम कफोटा नियुक्त किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow