जंगली मुर्गा प्रकरण को लेकर भाजपा का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन , कार्ड बोर्ड के मुर्गे लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जंगली मुर्गा प्रकरण की गूंज विधानसभा परिसर में सुनाई दी। विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर जंगली मुर्गा प्रकरण को लेकर सीएम  सुखविंदर सिंह को निशाने पर लिया। इस दौरान भाजपा विधायक कार्ड बोर्ड के मुर्गे लेकर बांग लगाते हुए विधानसभा परिसर पहुंचे और सीएम सुखविंदर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री को चौपाल दौरे के दौरान डिनर में जंगली मुर्गा परोसे जाने की जांच की मांग की

Dec 19, 2024 - 19:47
Dec 19, 2024 - 21:36
 0  8
जंगली मुर्गा प्रकरण को लेकर भाजपा का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन , कार्ड बोर्ड के मुर्गे लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला
  19-12-2024

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जंगली मुर्गा प्रकरण की गूंज विधानसभा परिसर में सुनाई दी। विपक्ष के विधायकों ने सदन के बाहर जंगली मुर्गा प्रकरण को लेकर सीएम  सुखविंदर सिंह को निशाने पर लिया। इस दौरान भाजपा विधायक कार्ड बोर्ड के मुर्गे लेकर बांग लगाते हुए विधानसभा परिसर पहुंचे और सीएम सुखविंदर सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विपक्ष ने मुख्यमंत्री को चौपाल दौरे के दौरान डिनर में जंगली मुर्गा परोसे जाने की जांच की मांग की। 
साथ ही इस मामले में मीडिया और सोशल मीडिया के लोगों पर मामला दर्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जंगली मुर्गा मामले पर मामला दर्ज करने को लेकर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि तस्वीरों में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि डिनर के समय जंगली मुर्गा परोसा जा रहा था। कुछ तस्वीरों में तो दिख रहा है कि मुर्गा परोसा जा रहा है और मुख्यमंत्री खुद भी जंगली मुर्गे का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। सुधीर शर्मा ने उन पर इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने को मुख्यमंत्री की बौखलाहट बताया है। सुधीर शर्मा ने कहा कि वह सरकार के आभारी हैं कि उन पर एफआईआर दर्ज की गई। अब इस एफआईआर की जांच के दौरान वाइल्ड लाइफ एक्ट पर भी जांच होगी और दोषियों के नाम सामने आएंगे। 
सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के न जाने दिल के किस कोने में सुधीर शर्मा बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि न जाने किस बात का सदमा मुख्यमंत्री को लगा है कि हर बात पर मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें टारगेट किया जाता है। वहीं मुख्यमंत्री के कांग्रेस से गंदगी जाने वाले बयान को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह वक्त बताएगा की गंदगी कहां है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सुगठित संगठन है यहां किसी की तानाशाही नहीं चलती है और प्रजातंत्र में फैसला जनता के हाथ में होता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow