मीडिया हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बजाय मुर्गा मामले में दोषियों पर कार्रवाई करें सरकार : सुधीर शर्मा

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे कल ही पता चला कि शिमला में मेरे और कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। तपोवन विधानसभा प्रांगण में मीडिया से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि वीडियो सब ने देखा, वीडियो हमने तो बनाया नहीं, वीडियो उन्हीं के लोगों ने बनाया होगा, मुर्गे भी उन्हीं के लोगों ने बनाए होंगे। कुछ चित्र तो ऐसे हैं जिनमें प्लेट में परोसा गया मुर्गा दिख रहा है और खुद वीडियो में कह रहे हैं कि जंगली मुर्गा है

Dec 19, 2024 - 19:43
Dec 19, 2024 - 21:24
 0  11
मीडिया हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बजाय मुर्गा मामले में दोषियों पर कार्रवाई करें सरकार : सुधीर शर्मा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  19-12-2024

धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुझे कल ही पता चला कि शिमला में मेरे और कुछ मीडिया हाउस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। तपोवन विधानसभा प्रांगण में मीडिया से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि वीडियो सब ने देखा, वीडियो हमने तो बनाया नहीं, वीडियो उन्हीं के लोगों ने बनाया होगा, मुर्गे भी उन्हीं के लोगों ने बनाए होंगे। कुछ चित्र तो ऐसे हैं जिनमें प्लेट में परोसा गया मुर्गा दिख रहा है और खुद वीडियो में कह रहे हैं कि जंगली मुर्गा है। 
सुधीर ने कहा कि यह मामला वन्य प्राणी अधिनियम में आता है और यह उससे बचना चाहते हैं। प्रदेश के मुखिया ने खुद को बचाने के लिए इस तरह की एफआईआर करवाई है। इस मामले की जब जांच होगी, क्रिमिनल एफआईआर है, तो इसमें वो तथ्य भी आएंगे और इसमें वन्य प्राणी अधिनियम भी जुड़ेगा। सुधीर ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इसमें जो दोषी हैं उन पर कारवाई हो और जो सजा कानून के अनुसार मिलती है वो मिले। प्रदेश के मुखिया इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। 
विधायक सुधीर शर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा उन मुद्दों को लेकर आती है जो सरकार ने किया है फिर वो चाहे समोसे की जाँच हो या जंगली मुर्गे का वायरल वीडियो। उन्होंने कहा की भाजपा ने कोई षड्यंत्र नहीं रचा बल्कि जो मुद्दे सबके सामने हैं उन्हीं पर चर्चा हो रही हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार इतना है की वन भूमि पर पेट्रोल पंप शुरू किया जा रहा है। 
 धर्मशाला में सरकार इसकी जांच क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने कहा की गेस्ट टीचर पॉलिसी को लेकर सरकार से सील किया की जो लंबे समय से रोजगार के इंतज़ार में है उनका क्या होगा ? उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह उठता है । उन्होंने कहा कि मुर्गा प्रकरण में सरकार द्वारा पत्रकारों पर FIR दर्ज की कर के मीडिया की आवाज बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow