गूंगी बहरी सरकार के विरुद्ध एबीवीपी ने विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पिंक पेटल्स पर किया मूक प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पिंक पेटल्स पर मूक प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रही

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-02-2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पिंक पेटल्स पर मूक प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थी परिषद काफी लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रही है। ऐसे ही आज कैंपस के अंदर विद्यार्थी परिषद ने मूक प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के विरुद्ध कड़ा विरोध व्यक्त किया।
इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टियां बांधकर मुक प्रदर्शन किया। यह मुक् प्रदर्शन प्रदेश की उस गूंगी बहरी सरकार के विरुद्ध है। जिसको हजारों छात्रों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है।
विद्यार्थी परिषद ने मुक प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार को चेतावनी दी है की विद्यार्थी परिषद की समस्त मांगों को पूरा किया जाए। हनी शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों की तालाबंदी कर रही है। वह शिक्षा के स्तर को गिराने वाला रबैया है। प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को गिराने का काम किया जा रहा है।
वर्तमान सरकार शिक्षक क्षेत्र में अपने राजनीतिक लाभ हेतु शिक्षण संस्थानों में तालाबंदी कर रही है विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में इसका विरोध करती है की शिक्षण संस्थानों मे तालाबंदी करके उन्हें राजनीति की भेंट न चढ़ाया जाए।
पूर्व में रही सरकार द्वारा शोध छात्रवृत्ति को बहाल किया गया था! लेकिन वर्तमान सरकार इसमें असमर्थ साबित हो रही है जिस हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शोधार्थी दिन-रात मेहनत करके शोध कार्य करते हैं लेकिन उनको आर्थिक सहयोग न होने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि जल्द से जल्द राज्य विश्वविद्यालय मे शोध करने वाले शोधार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाए।
विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए अगर प्रदेश सरकार इन उपयुक्त मांगों को पूरा करने में असमर्थ रहती है तो विद्यार्थी परिषद उग्रता से प्रदेश सरकार खिलाफ के विरुद्ध आंदोलन करेगी। और इसकी जिम्मेदारी पूर्णता प्रदेश सरकार की होगी।
What's Your Reaction?






