स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान , करीब 1000 शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग

जिला के सभी स्कूलों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों के उपयोग से आपदा प्रबंधन कार्यों को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने हेतु स्कूल सेफ्टी ऐप विकसित किया गया है

Dec 6, 2024 - 17:44
Dec 6, 2024 - 18:03
 0  12
स्कूल सेफ्टी ऐप पर अपलोड होंगे स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान , करीब 1000 शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  06-12-2024
जिला के सभी स्कूलों में किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सभी संसाधनों के उपयोग से आपदा प्रबंधन कार्यों को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने हेतु स्कूल सेफ्टी ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप पर सभी स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान भी अपलोड किए जाएंगे। जिला हमीरपुर के सभी स्कूलों के शिक्षकों को इस ऐप की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ कर दिए हैं। 
इसी कड़ी में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के हॉल में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल प्रमुखों और अन्य शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लेक्चरर राजेश ठाकुर और विनोद कुमार ने शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप की कार्यप्रणाली और इस पर अपलोड होने वाले डाटा के बारे में बताया तथा अपलोडिंग का प्रेक्टिकल अभ्यास भी करवाया। 
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। उधर, हमीरपुर के उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला में लगभग 1000 शिक्षकों को स्कूल सेफ्टी ऐप का प्रशिक्षण प्रदान करने तथा एक माह के भीतर सभी स्कूलों के आपदा प्रबंधन प्लान इस ऐप पर अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow