एचआरटीसी के बेड़े में 24 नई बीएस-6 तकनीक से लैस अत्याधुनिक वोल्वो बसें शामिल,रात्रि सफर में मिलेगा कंबल
हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से अपने बेड़े में 24 नई बीएस-6 तकनीक से लैस अत्याधुनिक वोल्वो बसों को शामिल किया गया है। यह प्रदूषण रहित बसें उच्च सुरक्षा मानकों और आधुनिक सुविधाओं से लैस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-12-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से अपने बेड़े में 24 नई बीएस-6 तकनीक से लैस अत्याधुनिक वोल्वो बसों को शामिल किया गया है। यह प्रदूषण रहित बसें उच्च सुरक्षा मानकों और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
एचआरटीसी की यह वोल्वो धर्मशाला, शिमला और मनाली से दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, अमृतसर, चंबा, कटड़ा, रामपुर और बीड़ जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए संचालित की जा रही हैं।
सर्दी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए कंबल उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए इन वोल्वो में बेहतर सस्पेंशन प्रणाली, आरामदायक सीटें और उन्नत तकनीकों को लागू किया गया है।
निगम प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा और निजी वोल्वो ऑपरेटरों से स्पर्धा के लिए वोल्वो नाइट सेवाओं में स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक कंबल उपलब्ध करवाने की नई पहल शुरू की है।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि प्रदेश के भीतर और बाहर निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयासों के तहत बीएस-6 वोल्वो का संचालन शुरू किया गया है।
What's Your Reaction?

