प्रदेश में नए 100 सीबीएसई स्कूलों में वर्ष 2028 से करवाई जाएंगी दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में नए 100 सीबीएसई स्कूलों में वर्ष 2028 से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इससे पहले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ही लेगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-12-2025
हिमाचल प्रदेश में नए 100 सीबीएसई स्कूलों में वर्ष 2028 से दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इससे पहले शैक्षणिक सत्र 2026-27 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ही लेगा।
सरकार ने यह व्यवस्था चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को किसी तरह की असुविधा न हो और पाठ्यक्रम परिवर्तन को सुचारु रूप से अपनाया जा सके।
मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि अगले साल नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी ही सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने के पात्र होंगे। यानी जो छात्र पहले से दसवीं या बारहवीं में अध्ययनरत हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत ही होगी।
सीबीएसई से संबद्धता लेने वाले स्कूलों के लिए यह भी स्पष्ट किया गया है कि लगातार दो शैक्षणिक वर्षों तक सीबीएसई का पाठ्यक्रम पढ़ाना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठ सकेंगे। सरकार का मानना है कि इससे शिक्षण गुणवत्ता सुनिश्चित होगी और छात्रों को पाठ्यक्रम से सामंजस्य बैठाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
सीबीएसई पाठ्यक्रम को आधुनिक, कौशल-आधारित और प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल माना जाता है, जिससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में लाभ मिलेगा। सीबीएसई व्यवस्था लागू करने से पहले संबंधित स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
What's Your Reaction?

