लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर रखी अपनी 5 सूत्रीय मांग 

रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों के साथ फेरी समिति की बैठक आयोजित किए जाने को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में फेरी समिति के सदस्यों व रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से प्रतिनिधि मंडल के रूप में गहन से परिचर्चा

Dec 24, 2024 - 13:49
Dec 24, 2024 - 14:19
 0  3
लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर रखी अपनी 5 सूत्रीय मांग 

न्यूज़ एजेंसी -हरिद्वार   24-12-2024

रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों के साथ फेरी समिति की बैठक आयोजित किए जाने को लेकर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में फेरी समिति के सदस्यों व रेडी पटरी के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से प्रतिनिधि मंडल के रूप में गहन से परिचर्चा कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की पांच सूत्रीय मांगों को दोहराया।

लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लगभग 1 वर्ष से नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है जिसके कारण रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है। 

उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रस्तावित 12 वेंडिंग जोन बनाए जाने हैं जिसमें 2000 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर के साथ व्यवस्थित व स्थापित किया जाना है शहरी समृद्धि के तहत हरिद्वार कॉरिडोर स्मार्ट योजना में भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उचित स्थान देकर नए वेंडिंग जोन बनाए जाने के भी प्रस्ताव फेरी समिति की बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन को दिया जाना न्यायसंगत है।

फेरी समिति के सदस्यों सहित रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा एक सप्ताह के भीतर फेरी समिति की बैठक आयोजित कर उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सरकार के निर्देशन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने यह भी कहा नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को प्राथमिकता के आधार पर आगामी प्रस्तावित वेंडिंग जोन में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। 

मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से प्रतिनिधिमंडल के रूप में भेंट वार्ता करते फेरी समिति के सदस्य राजकुमार, कमल सिंह, सुमन गुप्ता, आशा देवी, मान तोमर, तस्लीम अहमद, सुशांत कुमार, धर्मपाल, आजम अंसारी, नईम सलमानी, श्रीमती पूनम माखन, कामिनी मिश्रा, नम्रता सरकार, सीमा, मधु, पुष्पा देवी, सुनीता चौहान, मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow