मौसम में हो रहे बदलाव के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, विभागीय कर्मचारियों को जरूरी निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है जिसे लेकर सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-03-2025
हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है और ऐसे में मौसम में बदलाव के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है जिसे लेकर सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर अमिताभ जैन ने बताया कि हो रहा है और गर्मियों की दस्तक के साथ ही डायरिया, वोमिटिंग, और बुखार के मामले बढ़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में अधिकारियों और कर्मचारियों को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है ताकि लोगों बीमारियों के बारे में पहले ही सचेत रहे।वहीं यह भी कहा कि विभाग ने पहले ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक मात्रा में टेस्टिंग किट और दवाइयां उपलब्ध करवा दी है ताकि लोगों की इलाज करने में परेशानी ना हो।
What's Your Reaction?






