रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Oct 31, 2025 - 15:13
Oct 31, 2025 - 15:38
 0  4
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   31-10-2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह मैराथन राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव एवं देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में एकता, अनुशासन, स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस मैराथन में कुल 166 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 134 पुरुष एवं 32 महिलाएं शामिल थीं। दौड़ विभिन्न वर्गों — अंडर-14, अंडर-19 तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग — में आयोजित की गई। दौड़ समाप्त होने के उपरांत श्री नेगी आईटीबीपी ग्राउंड पहुंचे और सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी हौसला-अफजाही की। 

उन्होंने कहा कि इतनी ऊँचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में भी युवाओं का खेलों के प्रति जोश और उत्साह यह दर्शाता है कि किन्नौर का युवा अनुशासित, शारीरिक रूप से सक्षम और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow