शिमला में 3 नवम्बर से निजी बस सेवाएं रहेंगी ठप,ड्राइवर एवं कंडक्टर यूनियन ने हड़ताल पर जाने का लिया फैसला
शिमला शहर में 3 नवम्बर से निजी बस सेवाएं ठप रहेंगी। प्राइवेट मिनी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर यूनियन ने 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यूनियन ने बताया कि शहर में रूट व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विवाद पर प्रशासन और परिवहन विभाग ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-11-2025
शिमला शहर में 3 नवम्बर से निजी बस सेवाएं ठप रहेंगी। प्राइवेट मिनी बस ड्राइवर एवं कंडक्टर यूनियन ने 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यूनियन ने बताया कि शहर में रूट व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से जारी विवाद पर प्रशासन और परिवहन विभाग ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। इसके चलते यह कदम उठाना पड़ा है।
यूनियन की ओर से जारी पत्र के अनुसार बीते 12 अक्तूबर को आरटीओ कार्यालय और हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई थी। इसमें निजी बस ऑपरेटर भी शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि जो बसें 40 किलोमीटर से अधिक दूरी से आती हैं, उन्हें शिमला शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया था कि स्कूल ड्यूटी पर तैनात एचआरटीसी बसें किसी अन्य यात्री को नहीं उठाएंगी और बिना तय रूट के किसी भी बस को शहर के बीच से नहीं गुजरने दिया जाएगा।
यूनियन ने आरोप लगाया है कि बैठक में हुए इन निर्णयों के बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है और शहर में रूटों को लेकर प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन और विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से निजी बस चालकों और परिचालकों में भारी रोष है।
What's Your Reaction?

