विद्यार्थियों के साथ एक्सपोजर विजिट पर विदेश जाएंगे शिक्षा मंत्री और उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक भी विद्यार्थियों के साथ एक्सपोजर विजिट पर विदेश जाएंगे। आठ फरवरी से सिंगापुर, कंबोडिया समेत कुछ अन्य देशों का एक सप्ताह का दौरा शुरू

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-02-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक भी विद्यार्थियों के साथ एक्सपोजर विजिट पर विदेश जाएंगे। आठ फरवरी से सिंगापुर, कंबोडिया समेत कुछ अन्य देशों का एक सप्ताह का दौरा शुरू होगा। इस दौरान विदेश में शिक्षा देने के मॉडल और आधुनिक तकनीकों पर मंथन किया जाएगा।
विदेश दौरे पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली और समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा भी मंत्री के साथ जाएंगे। प्रदेश के 50 विद्यार्थियों का एक्सपोजर विजिट के लिए चयन हुआ है। ये बच्चे 8 से 18 फरवरी तक विदेश भ्रमण पर रहेंगे। बच्चों के साथ शिक्षक भी जाएंगे।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिमला से 7 फरवरी को विदेश यात्रा के लिए रवाना करेंगे। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 50 विद्यार्थियों का विदेश भ्रमण के लिए चयन किया गया है। 11वीं कक्षा से 20 और 12वीं कक्षा से 20 उन विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 95 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इसके अलावा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले चार, गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए दो एनसीसी कैडेट, एक एनएसएस स्वयंसेवक, एक स्काउट एंड गाइड और राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधि में शामिल एक विद्यार्थी को भी विदेश भ्रमण के लिए चुना गया है।
एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर जाने वाले 50 शिक्षकों के साक्षात्कार के आधार पर नाम शार्टलिस्ट हो गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय की कमेटी ने 100 से अधिक शिक्षकों के साक्षात्कार लेकर और आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के बाद नाम शार्टलिस्ट कर निदेशक को सौंप दिए हैं। अब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की मंजूरी लेने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले 50 शिक्षकों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।
What's Your Reaction?






