महिला आयोग अध्यक्ष विद्या नेगी ने संभाला कार्यभार,लंबित मामलों का तेजी से निपटारा करना प्राथमिकता
हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद विद्या नेगी गुरुवार को शिमला क्रासिंग स्थित अपने कार्यालय पहुंची जहां उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-06-2025
हिमाचल प्रदेश महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद विद्या नेगी गुरुवार को शिमला क्रासिंग स्थित अपने कार्यालय पहुंची जहां उनके समर्थकों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान विद्या नेगी ने कार्यालय में महिला आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला। वहीं, इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
काफी तादात में लोग उन्हें बधाई देने पहुंचे।इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसे बखूबी निभाने का पूरा प्रयास करेंगी।पदभार ग्रहण करने के बाद विद्या नेगी ने कहा कि ढाई वर्ष बाद ही सही लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है । उनकी प्राथमिकता रहेगी की जितनी भी शिकायतें हैं उनका जल्द निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही महिलाओं के साथ जो एट्रोसिटी होती है उसके लिए उनकी काउंसलिंग करना। जितने भी काउंसलिंग सेंटर चल रहे हैं उनको वह और सुद्रढ़ करेंगी।समाजिक न्याय व लैंगिंक समानता के अधिकार को हिमाचल में सही ढंग से लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की परिस्थिति को जमीनी स्तर पर बेहतर करने के लिए नीतिगत बदलाव करने का प्रयास किया जाएगा ।वहीं उन्होंने कहा कि इस समय आयोग में लगभग 1500 के करीब मामले लंबित हैं इन लंबित पड़े मामलों को दुगुनी गति से निपटने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें बीते करीब ढाई साल से महिला आयोग के अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। विद्या नेगी जिला कुल्लू के मनाली के शनाग गांव की रहने वाली हैं। उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से तीन वर्ष की अवधि के लिए किया गया है।मनाली की विद्या नेगी वर्तमान में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं। वह कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहीं हैं।
What's Your Reaction?






