स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले आने पर समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो सरकारी स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने पर समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई

समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
एक स्कूल में 24 तो दूसरे स्कूल में 6 छात्राओं ने शिक्षकों पर लगाए आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद 26-06-2025
सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो सरकारी स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने पर समाजसेवी नाथूराम चौहान ने कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है साथ ही स्कूलों में पेश आ रही इन घटनाओं पर चिंता जताई है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए नाथूराम चौहान ने कहा कि पहले राजगढ़ क्षेत्र में 24 छात्राओं के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया और अब इसी क्षेत्र के एक अन्य सरकारी स्कूल में 6 छात्राओं के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया जो बेहद गंभीर विषय है।नाथूराम चौहान ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस संवेदनशील विषय को लेकर गंभीर नही है।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों द्वारा दबाव डालने के बाद ही राजगढ़ में सामने आए मामले पर कार्रवाई हुई और शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। नाथूराम चौहान ने यह भी कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षण संस्थानों के भीतर लिंग संवेदनशील कमेटीयां सक्रिय हो और जहां पर इन कमेटीयों का गठन नहीं किया गया है जल्द से जल्द यह कमेटीयां गठित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के मामले सामने ना आए।
What's Your Reaction?






