प्रदेश विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों के बीच खूनी झड़प, घटना में आधा दर्जन छात्र घायल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार सुबह दो छात्र संगठनों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और छात्र संगठन एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं के बीच यह भिड़ंत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-03-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मंगलवार सुबह दो छात्र संगठनों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और छात्र संगठन एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं के बीच यह भिड़ंत विश्वविद्यालय के एडम ब्लॉक के समीप स्थित ढाबे के पास हुई। इस संघर्ष में 5 से 7 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एसएफआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के एडम ब्लॉक के समीप स्थित एक ढाबे पर नाश्ता कर रहे थे। उसी समय ABVP के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और दोनों गुटों के बीच किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। यह बहस कुछ ही देर में खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों गुटों के बीच झड़प में एसएफआई के पांच से सात कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
What's Your Reaction?






