होम स्टे में ठहरे पंजाब के दो युवकों से चिट्टा व हज़ारों की नकदी बरामद दोनों गिरफ़्तार
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस ने चिट्टा और हज़ारों रुपये की नकदी के साथ एक होमस्टे से दो युवकों को गिरफ्तार किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-03-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला पुलिस ने चिट्टा और हज़ारों रुपये की नकदी के साथ एक होमस्टे से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं और बीते चार-पांच दिनों से छोटा शिमला स्थित एक होम स्टे में ठहरे हुए थे।
पुलिस को इनके पास से 4.32 ग्राम चिट्टा और कुल 35700 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार 10 मार्च की देर शाम पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि इलाके के एक होम स्टे में ठहरे दो युवक चिट्टा बेचने के धंधे में लिप्त हैं और यदि तुरंत छापा मारा जाए तो भारी मात्रा में चिट्टा बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना देरी किए होम स्टे में दबिश दी।
What's Your Reaction?






