जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर व जिला बाल संरक्षण ईकाई ने CHC हॉस्पिटल संगडाह व सिविल हॉस्पिटल ददाहू का किया दौरा
जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी व जिला बाल संरक्षण ईकाई से मनोज ठाकुर के द्वारा CHC हॉस्पिटल संगडाह व सिविल हॉस्पिटल ददाहू श्री रेणुका जी का दौरा किया

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 04-10-2025
जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी व जिला बाल संरक्षण ईकाई से मनोज ठाकुर के द्वारा CHC हॉस्पिटल संगडाह व सिविल हॉस्पिटल ददाहू श्री रेणुका जी का दौरा किया गया। संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी के द्वारा CHC हॉस्पिटल संगडाह व सिविल हॉस्पिटल ददाहु में लीगल adoption के बारे में मोजूद स्टाफ एवम् आशा वर्कर्स को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं l
उन्होंने बताया कि यदि कोई अभिभावक या अविवाहित माता अपनी संतान का परित्याग करना चाहती है तो वह कानून के दायरे में ही ऐसा कर सकती हैं जिसे लिए बच्चें का परित्याग करने वाली दंपति या अविवाहित माता को अपने बच्चें को जिला बाल संरक्षण ईकाई के समक्ष पेश करना होगा और बच्चे का परित्याग करने का कारण बताना होगा।
कोई भी अपनी अनचाही संतान को कानून व्यक्तिगत तरीके से या पैसे के लालच में किसी दूसरे व्यक्ति को न सौंपे यदि कोई स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसा करते हुए पाया जाता हैं तो यह दंडनीय हैं इसमें तीन वर्ष से सात वर्ष का कारावास व एक से तीन लाख तक जुर्माना होगा l कोई भी दंपति यदि निसंतान है ओर वह संतान की इच्छुक हैं तो वह CARA की साइड पर carings .wcd.gov.in पर ऑनलाइन बच्चा गोद लेने के लिए एप्लाई करे।
जिसमें दंपति को क़ानून के तहत संतान गोद दी जाती हैं जहां पर बच्चें के सभी हितों पर ध्यान दिया जाता हैं उसे वह सभी अधिकार दिए जाते हैं जो एक बच्चें को अपने जन्म देने वाले माता पिता से प्राप्त होते हैं l यदि किसी भी कर्मचारी या व्यक्ति को कोई गुमशुदा या माता पिता से बिछड़ा बच्चा मिल जाता हैं तो यात्रा का समय न गिनते हुए 24 घण्टे के भीतर वह बच्चा जिले में बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करना होगा या इसकी सूचना 1098, नजदीकी पुलिस स्टेशन, जिला बाल संरक्षण ईकाई को देनी होगी l
एडॉप्शन से संबंधित सामाग्री CHC हॉस्पिटल संगडाह व सिविल हॉस्पिटल ददाहू के प्रसुति कक्ष व हॉस्पिटल में पेस्ट की गई ताकि आने जाने वाली जनता व मेडिकल स्टाफ को मिल सके व कुछ सामग्री आशा वर्करों को वितरित की गई ताकि वह सामग्री के माध्यम से जानता को लीगल एडॉप्शन के प्रोसेस से जागरूक कर सके l
इस जागरुकता प्रोग्राम में CHC हॉस्पिटल संगडाह में BMO डॉ. अतुल भारद्वाज,डॉ. तमन्ना ठाकुर, स्टाफ नर्स श्रीमती पूनम,खंड संगडाह की समस्त आशा वर्कर्स सिविल हॉस्पिटल ददाहू में डॉ.अशोक, सीनियर वार्ड नर्स प्रोमिला, सुपरवाइजर विभा MCH, मिड वाइफ चम्पा, शोभा आशा वर्कर् इत्यादि मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






