प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित समय पर चुनाव सामग्री प्राप्त करने के निर्देश  

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच चुनाव सामग्री और बैलेट पेपरों के वितरण की तिथियां तय कर दी हैं। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित समय पर चुनाव सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए

Nov 23, 2025 - 13:40
Nov 23, 2025 - 13:41
 0  3
प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित समय पर चुनाव सामग्री प्राप्त करने के निर्देश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    23-11-2025

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच चुनाव सामग्री और बैलेट पेपरों के वितरण की तिथियां तय कर दी हैं। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित समय पर चुनाव सामग्री प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने बताया कि 24 नवंबर से चुनाव सामग्री वितरण शुरू होगा। 

पहले दिन किन्नौर, लाहौल-स्पीति, केलांग व कुल्लू के अधिकारियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। 25 नवंबर को सिरमौर व ऊना, 26 नवंबर को शिमला, 27 नवंबर को कांगड़ा, 28 नवंबर को मंडी, 29 नवंबर को सोलन व चंबा और 1 दिसंबर को बिलासपुर व हमीरपुर को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। सामग्री प्राप्त करने वाले अधिकारी सुबह 10 बजे मुद्रण एवं लेखन विभाग कार्यालय कच्चीघाटी में उपस्थित रहें। 

अनिवार्य किया गया है कि चुनाव सामग्री विशेषकर बैलेट पेपर सुरक्षित सरकारी वाहनों में उचित पुलिस सुरक्षा के साथ ले जाने होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया कि चुनाव सामग्री को पूर्ण सुरक्षा के साथ तब तक सुरक्षित रखा जाए जब तक उसे चुनाव प्रक्रिया में प्रयोग के लिए जारी नहीं किया जाता। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow