राजभाषा हिंदी समारोह के राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में छाए शिलाई कालेज के छात्र 

भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 'राजभाषा हिंदी अभियान' के तहत 'राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय' समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध , कविता वाचन , भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई गई , जिसमें प्रदेश भर के अंतर महाविद्यलयों के  छात्रों ने भाग लिया

Sep 17, 2024 - 18:02
Sep 17, 2024 - 18:23
 0  13
राजभाषा हिंदी समारोह के राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में छाए शिलाई कालेज के छात्र 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  17-09-2024

भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला द्वारा ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में 'राजभाषा हिंदी अभियान' के तहत 'राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय' समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध , कविता वाचन , भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं करवाई गई , जिसमें प्रदेश भर के अंतर महाविद्यलयों के  छात्रों ने भाग लिया।

राजकीय महाविद्यालय शिलाई हिन्दी विभागाध्यक्ष आरके ठाकुर ने बताया कि रिज मैदान पर स्थित गेयटी थियेटर में आयोजित राजभाषा हिंदी अभियान के तहत हुए समारोह में शिलाई महाविद्यालय की छात्रा विनाक्षी ठाकुर एमए हिंदी तृतीय सेमेस्टर ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है , जिस के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी तथा सम्मानित किया। राजभाषा हिन्दी कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और सरकारी कामकाज में हिन्दी भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया एक विशेष अभियान है। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिन्दी को देश की राजभाषा के रूप में स्थापित करना और इसे विभिन्न सरकारी , प्रशासनिक, और न्यायिक कार्यों में प्राथमिक भाषा के रूप में लागू करना है। हिन्दी को राजभाषा बनाने के लिए राजभाषा अधिनियम 1963 लागू किया गया, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि केन्द्र सरकार के कामकाज में हिन्दी का अधिकतम उपयोग होना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow