स्वास्थ्य विभाग का ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह,नाहन डे केयर सेंटर के वरिष्ठ नागरिकों को किया जागरूक

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह के तहत नाहन में आज विभाग द्वारा डे केयर सेंटर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Mar 18, 2025 - 16:35
Mar 18, 2025 - 16:54
 0  13
स्वास्थ्य विभाग का ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह,नाहन डे केयर सेंटर के वरिष्ठ नागरिकों को किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     18-03-2025

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह के तहत नाहन में आज विभाग द्वारा डे केयर सेंटर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बीएमओ धगेडा डॉ मनीषा अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रही।

मीडिया से बात करते हुए BMO डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्लूकोमा को लेकर एक सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया गया और इसी कड़ी में आस्था स्पेशल स्कूल नाहन में वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया गया क्योंकि यह नागरिक ग्लूकोमा से सबसे ज्यादा प्रभावित रहते है। 

उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति ग्लूकोमा का शिकार हो जाता है तो उसे लंबे समय तक इसका पता भी नहीं चल पाता है ऐसे में समय-समय पर खासकर 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कई बार आंखों में दर्द होने से लोग बिना चिकित्सा सलाह के दवाइयां डाल देते हैं जो आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकती है ऐसे में चिकित्सक की परामर्श के बाद ही आंखों में दवाई डालनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow