विधायक डॉ हंसराज ने युवती के लाइफस्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर फेसबुक लाइव के माध्यम से मांगी माफी  

चुराह के विधायक डा. हंसराज ने बद्दी में युवती के लाइफस्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से माफी मांग ली है। विधायक ने कहा कि इस टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया

Nov 6, 2025 - 10:48
Nov 6, 2025 - 11:03
 0  4
विधायक डॉ हंसराज ने युवती के लाइफस्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर फेसबुक लाइव के माध्यम से मांगी माफी  

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   06-11-2025

चुराह के विधायक डा. हंसराज ने बद्दी में युवती के लाइफस्टाल पर टिप्पणी से जुड़े विवाद पर बुधवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से माफी मांग ली है। विधायक ने कहा कि इस टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश में पूरे हिमाचल से माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाएं आहत करने की नहीं थी। 

विधायक हंसराज ने कहा कि यह टिप्पणी किसी वर्ग या समुदाय को नहीं बल्कि उस व्यक्ति को लेकर बात कही थी, जिसने चुराह पर लांछन लगाए थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में कई बार षड्यंत्र होते हैं। यह मामला भी ऐसा ही है। मेरी जवाबदेही केवल चुनाव तक सीमित नहीं है। हिमाचल ने हमें बहुत कुछ दिया है और पूरे प्रदेश की उम्मीदें हमारे साथ जुड़ी हैं।

ऐसे में यदि मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं सच्चे मन से क्षमा चाहता हूं। यह सिर्फ और सिर्फ चुराह के सशक्त नेतृत्व को कमजोर करने की साजिश है, जिसे कुछ तथाकथित लोग रच रहे हैं। 

हंसराज ने कहा कि नेता और जनता के बीच संबंध केवल चुनाव तक सीमित नहीं होता बल्कि यह सामाजिक अनुबंध और जवाबदेही का रिश्ता है। इस पूरे विवाद के बाद अब विधायक के माफी मांगने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow