10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट पर अब यू डायस कोड होगा अंकित  

हिमाचल प्रदेश से 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट पर अब यू डायस कोड (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) अंकित होगा। मार्क्सशीट पर पहले अंकित होने वाले स्कूल स्तर के कोड को यू-डायस कोड में रिप्लेस किया जाएगा

Nov 12, 2025 - 12:33
 0  21
10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट पर अब यू डायस कोड होगा अंकित  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    12-11-2025

हिमाचल प्रदेश से 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट पर अब यू डायस कोड (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) अंकित होगा। मार्क्सशीट पर पहले अंकित होने वाले स्कूल स्तर के कोड को यू-डायस कोड में रिप्लेस किया जाएगा। इससे हिमाचल से अन्य राज्यों में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी और उसके स्कूल की पूरी जानकारी कोड के माध्यम से मिल सकेगी। 

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की मार्क्सशीट्स पर अंकित स्कूल स्तर के कोड को यू-डायस कोड से रिप्लेस करने की योजना बनाई है। बोर्ड की इस पहल से माइग्रेट होने वाले विद्यार्थियों के स्कूल की जानकारी कोड के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी।

कोड की व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर पर की गई है। हिमाचल के हर सरकारी व निजी स्कूल को यू-डायस कोड जारी किया जाता है, जिसके चलते हर स्कूल का अपना यू-डायस कोड होता है। इसका फायदा यह होगा कि यदि किसी राज्य का विद्यार्थी माता-पिता की नौकरी की वजह से दूसरे राज्य के किसी स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसके स्कूल संबंधी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। 

उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यूनिक कोड स्कूल शिक्षा बोर्ड अपनी तरफ से जारी नहीं करने जा रहा है, बल्कि हर सरकारी व निजी स्कूलों को यू-डायस कोड पहले से जारी किया गया होता है। अब इस व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड का प्रस्ताव है कि शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के सर्टिफिकेट में अंकित स्कूल स्तर के कोड को यू-डायस कोड से रिप्लेस किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow