हैवानियत : चार बच्चों की तेजधार हथियार से हत्या कर पिता ने खुद भी लगा ली फांसी , मायके गई हुई थी पत्नी 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना रोजा क्षेत्र के तहत एक कलयुगी पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिन उसकी पत्नी मायके चली गई थी

Mar 27, 2025 - 19:47
Mar 27, 2025 - 19:59
 0  64
हैवानियत : चार बच्चों की तेजधार हथियार से हत्या कर पिता ने खुद भी लगा ली फांसी , मायके गई हुई थी पत्नी 

 यंगवार्ता न्यूज़ - नई दिल्ली  27-03-2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां थाना रोजा क्षेत्र के तहत एक कलयुगी पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिन उसकी पत्नी मायके चली गई थी। 
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के गांव मानपुर चचरी के रहने वाला राजीव कुमार (36) ने अपने घर में ही बुधवार रात अपने चार बच्चे स्मृति (13) कीर्ति (9) प्रगति (7) तथा ऋषभ (5) की पहले धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी, जिसमें तीन बेटी और एक बेटा है। बच्चों की हत्या करने के बात बाद घर के दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा आत्महत्या कर ली। राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल से मृतक बच्चों के बाबा पृथ्वीराज से पूछताछ कर बताया कि आज सुबह जब राजीव कुमार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता पृथ्वीराज छत पर चढ़कर जीने के रास्ते से घर के अंदर गए। 
तब उन्हें घटना की जानकारी हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मृतक राजीव के पिता के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिससे उसके सिर में काफी चोट आई थी जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। इसी के चलते वह अक्सर आक्रोशित हो जाता था और कल बुधवार को राजीव की पत्नी भी अपने मायके चली गई थी कारण पूछने पर मृतक के पिता ने बताया कि वह अलग घर में रहते हैं क्यों गई थी यह जानकारी नहीं है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक राजीव ने बुधवार रात धारदार हथियार जिससे अपने चार मासूम तीन बेटी एक बेटा एक गला रेत हत्या की उससे पहले उसने रेती से धार भी लगाई थी पुलिस ने रेती तथा धारदार हथियार को घटनास्थल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow