जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद 

जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान

Mar 28, 2025 - 12:27
 0  25
जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद 

न्यूज़ एजेंसी -जम्मू     28-03-2025

जम्मू रीजन के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है । जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला में चार दिन से जारी एनकाउंटर में सेना को बड़ी सफलता मिली है। 

कठुआ मुठभेंड में अब तक दो आतंकी ढेर हो चुके थे साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने के तीन जवान भी शहीद हो गए। कठुआ के राजबाग इलाके के जुथाना में चल रहे एनकाउंटर में सेना ने शुक्रवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुठभेड़ में डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

इलाके में अभियान अभी जारी है। पूरे इलाके में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, ताकि आतंकियों को भागने का मौका न मिल सके। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं, जो रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में आधे घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के बाद भाग निकला था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow