केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में जनता को दिया तोहफा , जीएसटी की नई दरों से  रोजमर्रा के सामान पर मिलेगी रियायत

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधार करने के बाद आम जनता को भारी राहत पहुंचाई है । जहां व्यापारी वर्ग को कई करो से निजात मिली है तो वही जीएसटी सुधार से बचत बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ होगा। त्यौहारी मौसम में जीएसटी बचत उत्सव हर घर में रौनक लेकर आया है। 

Sep 24, 2025 - 18:37
Sep 24, 2025 - 18:38
 0  15
केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में जनता को दिया तोहफा , जीएसटी की नई दरों से  रोजमर्रा के सामान पर मिलेगी रियायत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  24-09-2025

केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में जीएसटी सुधार करने के बाद आम जनता को भारी राहत पहुंचाई है । जहां व्यापारी वर्ग को कई करो से निजात मिली है तो वही जीएसटी सुधार से बचत बढ़ेगी और समाज के हर वर्ग को सीधा लाभ होगा। त्यौहारी मौसम में जीएसटी बचत उत्सव हर घर में रौनक लेकर आया है। 
उधर मीडिया से बात करते हुए व्यापारी वर्ग एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जीएसटी में किए गए सुधारों के बाद आम जनता को और व्यापारी वर्ग को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन है व्यापारी वर्ग को कई करो से निजात मिलेगी। आम जनता को रोजमर्रा के आवश्यक सामान पर भारी छूट मिलेगी। यह सुधार बचत को बढ़ावा देंगे। 
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारो की विशेषता यह है कि इसमें मुख्य रूप से 5 और 18 फीसदी की दो स्लैब होगी। खाद्य पदार्थ एवं दैनिक जरूरत की वस्तुएं या तो कर मुक्त होगी या सबसे कम पांच प्रतिशत कर स्लैप में आएंगी। जिन वस्तुओं पर पहले 12% कर लगता था वह अब लगभग पूरी तरह से 5% कर के दायरे में होंगी। लोगों ने जीएसटी सुधार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow