28 सितम्बर को लारजी बांध से छोड़ा जाएगा पानी , पंडोह बांध तक ब्यास नदी किनारे रहने वाले रहें सतर्क

लारजी पावर स्टेशन के लारजी स्थित बांध में एकत्रित गाद की निकासी के लिए बांध से पानी छोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया 28 सितम्बर सुबह 6 बजे से 29 सितंबर सुबह 6 बजे तक (24 घंटे) जारी रहेगी।

Sep 24, 2025 - 19:55
 0  10
28 सितम्बर को लारजी बांध से छोड़ा जाएगा पानी , पंडोह बांध तक ब्यास नदी किनारे रहने वाले रहें सतर्क

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  24-09-2025

लारजी पावर स्टेशन के लारजी स्थित बांध में एकत्रित गाद की निकासी के लिए बांध से पानी छोड़ा जाएगा। यह प्रक्रिया 28 सितम्बर सुबह 6 बजे से 29 सितंबर सुबह 6 बजे तक (24 घंटे) जारी रहेगी। 

वरिष्ठ अधिशासी अभियंता सिविल मेंटेनेंस डिवीजन, एचपीएसईबीएल थलौट अजय ठाकुर ने बताया कि इस दौरान लारजी बांध से लेकर पंडोह बांध तक व्यास नदी के किनारे रहने वाले सभी निवासियों को सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस अवधि में स्वयं अथवा अपने पशुओं को नदी के किनारे न ले जाए, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति न हो। 

उन्होंने आगे जानकारी दी कि बांध के गेट खोले जाने पर लगभग 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इस दौरान लारजी पावर स्टेशन विद्युत गृह में उत्पादन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सायरन एवं प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को समय-समय पर सूचित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow