एचआरटीसी बसों को रोककर उसमें विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से करेंगे बात :  सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी बसों को पंजाब में रोककर उसमें विवादित पोस्टर लगाने के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से उठाए मामले के उत्तर में दी। 

Mar 18, 2025 - 19:33
Mar 18, 2025 - 19:50
 0  28
एचआरटीसी बसों को रोककर उसमें विवादित पोस्टर लगाने के मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान से करेंगे बात :  सुक्खू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-03-2025
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी बसों को पंजाब में रोककर उसमें विवादित पोस्टर लगाने के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से उठाए मामले के उत्तर में दी। 
मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलीबारी किए जाने की घटना के संदर्भ में वक्तव्य देते हुए कहा कि इस मामले में 3 आरोपियों वाहन चालक रितेश शर्मा, रोहित कुमार राणा और मंजीत सिंह नड्डा को गिरफ्तार किया गया है। गोलीबारी की घटना में कुल 4 शूटर शामिल थे। इस घटना में हरियाणा के रोहतक के 2 शूटरों अमन और सागर की पहचान हो चुकी है। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम हरियाणा भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार बंबर ठाकुर से आग्रह करेगी कि वह मामले की जांच के दौरान बयानबाजी करने से गुरेज करें। 
मुख्यमंत्री शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक डॉ. जनक राज की तरफ से स्थानीय पावर प्रोजेक्ट को लेकर उठाए गए मामले के उत्तर में कहा कि सरकार इसमें वहां के लोगों को रोजगार देने का प्रयास करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow