आंकड़ों का मायाजाल है सुक्खू सरकार का बजट , भाजपा नेता बोले, बजट में हर वर्ग की अनदेखी

सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता , पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सह प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सुक्खू सरकार के तीसरे बजट से एक बार फिर लोगो को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से लोगो को कई उम्मीदें मगर बजट में सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की है और बजट सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है। 

Mar 18, 2025 - 19:35
 0  15
आंकड़ों का मायाजाल है सुक्खू सरकार का बजट , भाजपा नेता बोले, बजट में हर वर्ग की अनदेखी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-03-2025
सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता , पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता , भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग सह प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सुक्खू सरकार के तीसरे बजट से एक बार फिर लोगो को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से लोगो को कई उम्मीदें मगर बजट में सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की है और बजट सिर्फ आंकड़ों का मायाजाल है। 
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार से कई उम्मीदें थी मगर सरकार ने मात्र कुछ कर्मचारियों के बजट में आंशिक बढ़ोतरी की है जो ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है।उन्होंने कहा कि बजट से युवा वर्ग को उम्मीद थी कि सरकार नोकरियो को लेकर बजट में कोई विशेष प्रावधान करेंगी मगर युवाओं के हाथ भी निराशा लगी और बेरोजगार युवा आने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि बजट से एक बार फिर जाहिर हुआ है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के सहारे चल रही है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमराई हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow