यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-05-2025
द एशियन स्कूल पाँवटा साहिब में जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर लगाया गया। जिसमें जुनेजा अस्पताल से आये 6 डॉक्टरों की टीम में डॉ. रोमानी बंसल (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉ नेहा ( बाल दन्त चिकित्सक ) , डॉ. सुमित्रा ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ) , राम लाल शर्मा ( पी.आर.ओ. ) , नीलम शर्मा ( एन. एस.) ने भाग लिया। डॉक्टर रोमानी ने कहा कि कुछ बच्चों में ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर पाया जाता है।
जो जंक फूड व मोबाइल के इस्तेमाल से 70% से 80℅ बढ़ जाता है। डॉक्टरों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चों को जंक फूड और मोबाइल के इस्तेमाल से दूर रखें और बच्चों को जंक फूड कम करने व खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित किया। उपस्थित डॉक्टरों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं। उनके माता- पिता का आना व डॉक्टर से मिलना आवश्यक है। जुनेजा अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण एवं मशीनें उपलब्ध है।
यह जांच शिविर द एशियन स्कूल पांवटा साहिब की निदेशक-प्रधानाचार्य देविंद्र साहनी की देखरेख में आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रभारी ने बताया कि त्यागी एवं डॉ संदीप सहगल और अन्य डॉक्टरों के आभारी हूं। जिन्होंने अति व्यस्तता के बाद भी विद्यालय में आकर न केवल बच्चों का निरीक्षण किया , बल्कि उन्हे दंत स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस प्रकार के जाँच शिविर से अभिभावकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।