आपात स्थिति में पूर्ण तैयारी रखने के दिए निर्देश , मुख्य सचिव ने वर्चुअल ली नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला में होने वाली 07 मई, 2025 को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बैठक में भाग लिया। मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के शिमला ज़िला में ही नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन 07 मई, 2025 को किया जाएगा

May 6, 2025 - 18:03
May 6, 2025 - 19:14
 0  25
आपात स्थिति में पूर्ण तैयारी रखने के दिए निर्देश , मुख्य सचिव ने वर्चुअल ली नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  06-05-2025

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश के शिमला ज़िला में होने वाली 07 मई, 2025 को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बैठक में भाग लिया। मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के शिमला ज़िला में ही नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन 07 मई, 2025 को किया जाएगा। 
उन्होंने प्रदेश के शेष सभी ज़िलों में युद्ध के अनुरूप पूरी तैयारी रखने और आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बैठक में मुख्य सचिव ने सुरक्षित भवनों को चिन्हित करने , खाद्य सामाग्री , पैट्रोल तथा गैस का भण्डारण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करें व दवाइओं का उचित भण्डारण रखें। 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पुलों, सड़कों व वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल भण्डारण टैंकों का निरीक्षण करने तथा दूरसंचार सुविधाओं को सुदृढ़ रखने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह , अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन , गृह रक्षा सोलन के आदेशक संतोष शर्मा , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश प्रताप सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow