यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 30-07-2025
चेस एसोसिएशन जिला सिरमौर के सौजन्य से आज जिला स्तरीय चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के 22 से अधिक स्कूलों के 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मीडिया से बात करते हुए चैस एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य हितेश फ़ंडा ने बताया कि चैस चैंपियनशिप में सिरमौर जिला के अलग-अलग क्षेत्र से भारी संख्या में अंडर-13 व अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन स्कूलों के 140 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया जाएगा। जो सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि चैस एसोसिएशन का प्रयास है कि क्षेत्र के खिलाड़ियों को चैस के क्षेत्र में बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाए। जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। एसोसिएशन का मकसद युवाओं विशेष कर छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी प्रोत्साहित करना है।