कालाअंब में खनन माफिया का कहर रात के अंधेरे में 10 बीघा निजी भूमि पर चला दी जेसीबी 

कालाअम्ब क्षेत्र में लंबे अरसे से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। सरकार व जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें करने के बावजूद खनन माफिया का जेसीबी मारकण्डा नदी व आसपास के ढ़लानों को रौंद कर मोटी चांदी कूटने में लगे है। मिली जानकारी के अनुसार अब तो खनन माफिया के हौसलें इतने बुलन्द हो चुके है कि हाल ही में काला अम्ब में  मारकण्डा नदी के किनारे बने एफसीआई के गोदामों की करीब 10 बीघा प्राइवेट लैंड को रात के अंधरे में जेसीबी से रौंद डाला

Mar 20, 2025 - 20:00
Mar 20, 2025 - 20:02
 0  38
कालाअंब में खनन माफिया का कहर रात के अंधेरे में 10 बीघा निजी भूमि पर चला दी जेसीबी 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-03-2025
कालाअम्ब क्षेत्र में लंबे अरसे से खनन माफिया के हौसले बुलंद है। सरकार व जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें करने के बावजूद खनन माफिया का जेसीबी मारकण्डा नदी व आसपास के ढ़लानों को रौंद कर मोटी चांदी कूटने में लगे है। मिली जानकारी के अनुसार अब तो खनन माफिया के हौसलें इतने बुलन्द हो चुके है कि हाल ही में काला अम्ब में  मारकण्डा नदी के किनारे बने एफसीआई के गोदामों की करीब 10 बीघा प्राइवेट लैंड को रात के अंधरे में जेसीबी से रौंद डाला। शायद यह काला अम्ब में ऐसा यह पहला मामला होगा जब खनन माफिया ने किसी प्राइवेट लैंड जेसीबी चलाया है। 
पुख्ता जानकारी के अनुसार खनन माफिया की ऊँची पहुँच है। ऐसे में दिखावे के नाम पर कभी कभार एक्शन पुलिस या माइनिंग विभाग कर देता है। लेकिन क्षेत्र में खनन माफिया के कदम थामने की हिम्मत शायद सिस्टम में नहीं है। खनन माफिया यूँ तो मारकण्डा नदी व इसके आसपास के रास्तों पहाड़ों की ढलानों में सालों से अवैध खनन को अंजाम दे रहा है। इससे पहले भी क्षेत्र के कई लोग खनन माफिया को शिकायत जिला प्रशासन को कर चुके हैं। भू मालिक अखिलेश जैन ने मीडिया को बताया कि एफसीआई गोदामों के नजदीक उनकी लैंड पर रात के समय करीब 10 बीघा जमीन पर खनन माफिया में जेसीबी चलाकर अवैध खनन को अंजाम दिया है। जिस से जमीन तहस नहस हुई है।

कालाअंब बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में 24 घन्टे कहीं न कहीं खनन माफिया सक्रिय है। मारकण्डा नदी के इलावा सरकारी की ढलानों ,पहाड़ियों व छोटे नालों में अवैध खनन जारी है। ट्रकों व ट्रैक्टर में रोजाना अवैध रूप से खनन सामग्री कालाअंब में सब स्टेशन के नजदीक वाले रास्ते से दिन रात हाईवे से गुजर रहे हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई खनन माफिया के खिलाफ नहीं नहीं की जाती। उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कहा कि कालाअंब में निजी भूमि पर हुए अवैध खनन के मामले में अगर ऐसा हुआ है तो जमीन मालिक को पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी होगी। उसके बाद ही विभागीय कार्रवाई लाई है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow