नाहन में हिमाचल विश्वविद्यालय युवा महोत्सव ग्रुप वन का आगाज,प्रदेश भर से करीब 600 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ग्रुप वन का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा द्वारा किया गया

ADM सिरमौर एलआर वर्मा ने किया युवा महोत्सव का शुभारंभ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-10-2025
डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव ग्रुप वन का शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा द्वारा किया गया।
युवा महोत्सव में प्रदेश के 62 कॉलेज से करीब 600 प्रतिभागी छात्र हिस्सा ले रहे है। यहां पहुँचे प्रतिभागी महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रकार की 11 प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। युवा महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस दौरान नाहन कॉलेज छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
युवा महोत्सव के आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला उपायुक्त एलआर वर्मा ने आयजको को बधाई दी साथ ही यहां प्रदेश वर्ष से पहुंचे प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस युवा महोत्सव के दौरान यहां पहुंचे प्रतिभागी अच्छे अनुभव लेकर जाएंगे।
प्रभारी युवा महोत्सव रीना चौहान ने बताया कि प्रदेश के 62 कॉलेज से प्रतिभागियों ने युवा महोत्सव ग्रुप वन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा युवा महोत्सव के पहले दिन क्वीज,पोस्टर मैकिंग, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर कॉलेज प्रबंधन और यहां पहुंची सभी प्रतिभागी बेहद उत्सुक है।
What's Your Reaction?






