ठुंडू विकास समिति के कार्यकारिणी बैठक में मेलजोल समारोह के आयोजन की घोषणा

02 नवम्बर को चौपाल के ठुंडना में होगा ठुंडू बिरादरी का आपसी मिलन समारोह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-10-2025
ठुंडू विकास समिति के कार्यकारिणी की बैठक रविवार देर रात ठुंडू विकास समिति की कफोटा ईकाई के तत्वाधान में भटाढ़ गांव में संपन्न हुई। जिसमें स्थानीय ईकाई के अलावा केन्द्रीय समिति की कार्यकारिणी ने भाग लिया।बैठक में ठुंडू बिरादरी की समस्याओं तथा निवारण के अलावा सभी ईकाईयों के गठन तथा क्रियान्वयन के अलावा ईकाईयों को ओर अधिक मजबूती तथा प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
हर ठुंडू परिवार और व्यक्ति को समिति से जोड़ना एवं संगठित करना, बिरादरी के ऐतिहासिक पहलुओं को संजोकर रखना, युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना, कार्यकारिणी विस्तार के साथ वर्तमान वर्ष में ठुंडू बिरादरी के भाईचारा मिलन समारोह इत्यादि। सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद ठुंडू बिरादरी के मेलजोल समारोह के आयोजन हेतु ठुंडू बिरादरी के मूल स्थान हामल परगना के गावं ठुंडना पर सहमति बनी। जिसका आयोजन रविवार 02 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे होना तय हुआ।
समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र ठुंडू व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चत्तर ठुंडू ने जानकारी देते हुए बताया की यह समिति और बिरादरी की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया का हिस्सा है उन्होंने बिरादरी के युवा ठुंडूओं से (ठुंडू व ठुंटी) से इस समारोह में शामिल होने की विशेष अपील की। ताकि बिरादरी का मेलजोल एवं भाईचारा निरंतर चलता रहे।
समिति के महासचिव दिनेश ठुंडू ने कहा की इस समारोह में हिमाचल प्रदेश - उतराखंड के शिमला जिला से तहसील चौपाल व कुपुवी, सिरमौर जिला के तहसील राजगढ़, नोहराधार, रोनहाट, शिलाई, कमरऊ, पांवटा साहिब तहसील के अलावा चकरोता से सेंकड़ों ठुंडू भाग लेंगे।
ठुंडू बिरादरी पूरे पहाड़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी खैल व बिरादरी है। यह समस्त बिरादरी पूर्व में एक मां और बाप की सन्ताने है। इस क्षेत्र में इन ठुंडू खौश (राजपूत) बिरादरी का बहुत बड़ा प्रभाव है। नरेन्द्र ठुंडू ने बताया कि ठुंडू बिरादरी का ऐसा आयोजन अद्भुत व गोरवान्वित करने वाला क्षण और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रौत होगा।
इस मौके पर ठुंडू बिरादरी के विभिन्न गांव से अध्यक्ष, धर्मेन्द्र ठुंडू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर ठुंडू, उपाध्यक्ष दलीप ठुंडू एवं रमेश ठुंडू व नरेन्द्र ठुंडू,
महासचिव दिनेश ठुंडू, कोषाध्यक्ष इंद्र ठुंडू, कफोटा ईकाई के अध्यक्ष फतेह सिंह, सचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश ठुंडू के अलावा पुर्व सचिव धर्म सिंह ठुंडू के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






