शिक्षा मंत्रालय और IIT कानपुर के सहयोग से  मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे हिमाचल में बच्चे : राहुल गर्ग

शिक्षा मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के संयुक्त सौजन्य से अब हिमाचल प्रदेश के बच्चे उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग ले पाएंगे। साथी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी कानपुर ने यह पहल शुरू की है। साथी प्रोजेक्ट के निदेशक राहुल गर्ग नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

Jul 2, 2025 - 19:22
Jul 2, 2025 - 19:46
 0  9
शिक्षा मंत्रालय और IIT कानपुर के सहयोग से  मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे हिमाचल में बच्चे : राहुल गर्ग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-07-2025
शिक्षा मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के संयुक्त सौजन्य से अब हिमाचल प्रदेश के बच्चे उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग ले पाएंगे। साथी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी कानपुर ने यह पहल शुरू की है। साथी प्रोजेक्ट के निदेशक राहुल गर्ग नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
राहुल गर्ग ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है जिसका मुख्य मकसद जरूरतमंद बच्चों तक उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जा रहा है और यहां आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़े बच्चों को निशुल्क कोचिंग सुविधा मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग लेने के लिए अभ्यर्थी छात्र को वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा और किसी प्रकार का कोई भी शुल्क छात्रों से नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने कहा की ऑनलाइन सिस्टम के तहत करीब 300 प्रशिक्षित छात्र IIT कानपुर और 200 छात्र एम्स के इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हैं जो कोचिंग दिलवाने में सहायता करते है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को मोटिवेशन देने का भी काम करते है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब और मध्य प्रदेश में बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है और अब हिमाचल झारखंड और उड़ीसा में कोचिंग देने की तैयारी चल रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow