शिक्षा मंत्रालय और IIT कानपुर के सहयोग से मुफ्त कोचिंग का लाभ उठा पाएंगे हिमाचल में बच्चे : राहुल गर्ग
शिक्षा मंत्रालय और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के संयुक्त सौजन्य से अब हिमाचल प्रदेश के बच्चे उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग ले पाएंगे। साथी प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा मंत्रालय और आईआईटी कानपुर ने यह पहल शुरू की है। साथी प्रोजेक्ट के निदेशक राहुल गर्ग नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-07-2025
उन्होंने कहा की ऑनलाइन सिस्टम के तहत करीब 300 प्रशिक्षित छात्र IIT कानपुर और 200 छात्र एम्स के इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हैं जो कोचिंग दिलवाने में सहायता करते है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को मोटिवेशन देने का भी काम करते है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत पंजाब और मध्य प्रदेश में बच्चों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है और अब हिमाचल झारखंड और उड़ीसा में कोचिंग देने की तैयारी चल रही है।
What's Your Reaction?






