संसद के मानसून सत्र में प्रदेश के लिए विशेष आपदा राहत पैकेज की मांग रखें सांसद , सोशल मीडिया पर सीएम ने साझा की पोस्ट
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। देश की सबसे बड़ी पंचायत में जनता के मुद्दों पर सार्थक बहस होगी। सीएम से सोमवार को इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी की। सीएम ने लिखा , आप सभी सांसदों को इस बात की जानकारी होगी कि प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा में लोगों के आशियाने उजड़ गए , जानें चली गईं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-07-2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। देश की सबसे बड़ी पंचायत में जनता के मुद्दों पर सार्थक बहस होगी। सीएम से सोमवार को इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी की। सीएम ने लिखा , आप सभी सांसदों को इस बात की जानकारी होगी कि प्रदेश भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है। इस आपदा में लोगों के आशियाने उजड़ गए , जानें चली गईं , जीवन भर की पूंजी और उम्मीदें मलबे में दबने से लोग पीड़ा में हैं।
What's Your Reaction?






