26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि , उपायुक्त ने सभी को दिलाई शपथ

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज यहां सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक स्थल पर देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Jul 26, 2025 - 18:38
 0  8
26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि , उपायुक्त ने सभी को दिलाई शपथ
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  26-07-2025

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने आज यहां सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहने की शपथ दिलाई। इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक स्थल पर देश की आन, बान और शान के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मनमोहन शर्मा ने 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा रही है और भारतीय सेना, वायु सेना तथा नौसेना के असंख्य वीर जवान हर समय देश की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने सदैव हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया है ताकि हमारा देश एवं देशवासी सदैव सुरक्षित रह सकें। उपायुक्त ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहना एवं वीर सैनिकों की पुनीत स्मृति एवं शौर्य को सदैव नमन करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय सेना की गौरवशाली परम्परा को याद किया। सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री एवं उप निदेशक सैनिक कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्र में भारतीय सेना की वीरता एवं पराक्रम गाथा की स्मृति के रूप में कारगिल विजय दिवस आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन विजय में भारतीय सेना ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में पूरे पराक्रम और बहादुरी के साथ दुश्मन को परास्त किया। 
उन्होंने कहा कि इस युद्ध 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए। इनमें से 52 शहीद हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखते थे। उन्होंने कहा कि इन नायकों में स्व. सिपाही धर्मेन्द्र, 3 पंजाब रेजिमेंट कसौली तहसील तथा स्व. राइफलमैन प्रदीप कुमार, 4 जम्मू और कश्मीर राइफल, तहसील रामशहर ज़िला सोलन के निवासी थे। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक, सेवानिवृत्त कर्नल राजीव ठाकुर, सेवानिवृत्त कैप्टन राकेश प्रभाकर, हवलदार राजेंद्र कुमार सहित वरिष्ठ नागरिक, पूर्व सैनिक, अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow