HPU में छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प में ABVP ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का लगाया आरोप
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते दिनों SFI और ABVP छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प मामले में ABVP ने पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-03-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीते दिनों SFI और ABVP छात्र संगठनों के बीच हुई खूनी झड़प मामले में ABVP ने पुलिस प्रशासन पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसे लेकर शिमला SP दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
एबीवीपी का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। पूरे मामले में एबीवीपी के छात्रों को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले में सम्मिलित SFI के लोग खुलेआम घूम रहे हैं। साथ ही ABVP ने SFI छात्रों पर विश्वविद्यालय में माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन एक तरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि SFI के गुंडे खुलेआम कैंपस में घूम रहे हैं और एबीवीपी की छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।
नैंसी अटल ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 6 से 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन SFI के गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
What's Your Reaction?






